बैंक ऑफ इंडिया भर्ती, 500 से ज्यादा वैकेंसी; जान लें सेलेक्शन प्रोसेस


अगर आप बैंक में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। हालांकि, इसके लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बहुत जल्द बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जो इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द ऐसा कर दें। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके या दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी उम्मीदवार आवेदन सकते हैं। कैसे करें आवेदनआवेदन करने हेतु डायरेक्ट लिंकइस भर्ती की चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं। इसमें एप्लीकेशन की शॉर्टलिस्टिंग, ऑनलाइन परीक्षा, इंटरव्यू शामिल है। सबसे पहले इसमें एप्लीकेशन की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद आवेदकों की संख्या के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे या यूं कहें कि पास होंगे, उन सभी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 514 पदों को भरा जाएगा। 514 पदों को तीन मैनेजमेंट स्केल में बांटा गया है जो निम्नवत हैं। ये भी पढ़ें- CUET UG 2026 के लिए आवेदन हो चुके शुरू, जान लें अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी


Source link