बिहार विधान परिषद भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक


बिहार विधान परिषद ने ऑफिस असिस्टेंट और ड्राइवर पदों के लिए बिहार विधान परिषद भर्ती 2025 की आंसर-की जारी कर दी है। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट vidhanparishad.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी अब ऑफिशियल वेबसाइट vidhanparishad.bihar.gov.in पर जाकर आंसरॉ-की को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की जारी होने के साथ ही बिहार विधान परिषद ने ऑब्जेक्शन विंडो भी खोल दी है।कैसे करें चेकआंसर-की को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को क्रेडेंशियल्स( रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) का उपयोग करना होगा। नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी उम्मीदवार आंसर-की को चेक कर सकते हैं। आंसर-की के आपत्ति हेतु ऑब्जेक्शन विंडो भी खुल गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार किसी भी जवाब से संतुष्ट नहीं हैं, वे तय समय सीमा के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं। आपत्तियां सबमिट करते समय, उम्मीदवारों को सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट या स्पष्टीकरण देना पड़ सकता है। डेडलाइन के बाद सबमिट किए गए ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।कैंडिडेट्स से मिले ऑब्जेक्शन की समीक्षा करने के बाद, परीक्षा अथॉरिटी की तरफ से फाइनल आंसर-की को जारी किया जाएगा। रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा, जिसके बाद सिलेक्शन प्रोसेस के अगले चरण होंगे। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑब्जेक्शन की डेडलाइन, रिजल्ट की तारीख और आगे की भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अपडेट के लिए रेगुलर रूप से ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।ये भी पढ़ें- SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा का कब आएगा रिजल्ट? जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक


Source link