बिहार में हवलदार क्लर्क भर्ती, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया; पढ़ें डिटेल
अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार गृह रक्षा वाहिनी में हवलदार क्लर्क(होमगार्ड) पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में बिहार पुलिस अधीनिस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेश भी जारी किया गया है। हालांकि, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने पर इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकेंगे। वैकेंसी डिटेलजानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 5 जनवरी 2026 से शुरू होगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी कल से ऐसा कर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 5 फरवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 64 पदों को भरा जाएगा। नीचे दिए गए बिंदुओं के जरिए उम्मीदवार आवेदन करने की योग्यता को समझ सकते हैं।शुरू होने पर नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकेंगे।ये भी पढ़ें-
Source link

