बिहार के इस जिले में 5वीं कक्षा तक के स्कूल रहेंगे 13 जनवरी तक बंद, क्लास 6 समेत ऊपर की कक्षाओं के लिए बदला समय
देश में हर तरफ सर्दी का आलम जोरों पर है। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण बिहार में कई जगह स्कूलों को बंद कर दिया गया है। ऐसे ही बिहार के पटना में पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों में 13 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया जा चुका है। जारी किए आदेश के अनुसार, पांचवी कक्षा के ऊपर की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। क्लास 6 और इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10.30 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे।गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंदजारी किए आदेश में लिखा है, “जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः वर्तमान स्थिति में इस कार्यालय के आदेश ज्ञापांक-294/ विधि, दिनांक-08.01.2026 के क्रम में मैं, डॉ. त्यागराजन एस.एम., जिला दण्डाधिकारी, पटना, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक-13.01.2026 तक प्रतिबंध लगाता हूं। वर्ग-5 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 03:00 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करेंगे। प्री-बोर्ड / बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। उपर्युक्त आदेश पटना जिले में दिनांक 12.01.2026 से लागू होगा एवं दिनांक 13.01.2026 तक प्रभावी रहेगा।”वहीं, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक के लिए छु्ट्टी करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, घने कोहरे और शीतलहर के कारण सभी बोर्ड के नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।ये भी पढ़ें- भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है? जान लें; अधिकतर को नहीं होगा पताLatest Education News
Source link

