पटना में पांच जनवरी तक 5वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद, 6 से 12वीं तक स्कूल खुलने के समय में बदलाव
पटनाः बिहार में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राजधानी पटना में ठंड के कारण 5वीं क्लास के तभी सरकारी और निजी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। पटना के डीएम की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, सोमवार यानी पांच जनवरी तक पांचवी क्लास तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 6-12 क्लास के लिए स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया गया है। 6 से 12वीं तक स्कूल खुलने के समय में बदलावपटना के डीएम डॉ. त्यागराजन SM ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले में 5वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। क्लास 6 और उससे ऊपर के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल और कॉलेज का समय बदलकर सुबह 10.30 AM से दोपहर 3.30 PM कर दिया गया है। यह आदेश जो पहले 2 जनवरी तक वैलिड था, उसे बढ़ाकर 5 जनवरी कर दिया गया है।इससे पहले पटना डीएम ने 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 2 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद ठंड की वजह से 5वीं क्लास तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद करने का फ़ैसला किया गया है। दूसरे जिलों में 5 जनवरी तक स्कूल बंद
Source link

