क्या आपको पता है कि भारत का किस देश के साथ सबसे लंबा बॉर्डर लगता है? जान लें


भारत की जमीनी सीमा पाकिस्तान, चाइना, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार समेत कुल 7 देशों के साथ लगती है। बता दें कि भारत की कुल जमीनी सीमा 15106.7 किलोमीटर लंबी है और तट रेखा 7516.6 किलोमीटर है, जिसमें द्वीप क्षेत्र भी शामिल हैं। लेकिन  क्या आप जानते हैं कि भारत का किस देश के साथ सबसे लंबा बॉर्डर लगता है। अगर आप इस प्रश्न से अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम यही जानेंगे।किस देश के साथ लगती है भारत की सबसे लंबी सीमा?भारत का सबसे लंबा बॉर्डर (जमीनी बॉर्डर) बांग्लादेश के साथ लगता है। इसकी लंबाई लगभग 4,096 किलोमीटर है। भारत के कुल पांच राज्यों से बांग्लादेश की सीमा लगती है। इनके नाम- पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम हैं। इसमें पश्चिम बंगाल के साथ बांग्लादेश सबसे लंबी सीमा साझा करता है। जब हम बात भूमि सीमा की करते हैं, तो बता दें कि भारत-बांग्लादेश की सीमा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी जमीनी सीमा है।भारत- श्रीलंका, मालदीव, थाईलैंड, इंडोनेशिया के साथ जल सीमाएं भी साझा करता है।वहीं, भारत और पाकिस्तान बॉर्डर की बात करें तो वो लगभग 3323 किलोमीटर लंबा है। भारत के जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात से पाकिस्तान की सीमा लगती है।


Source link