LLB और BA LLB में क्या होता है अंतर, कौन सा बेहतर? जानें कितने साल की होती है पढ़ाई
अगर आपने अपनी 12वीं की पढ़ाई या ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और अपने करियर को कानून के क्षेत्र में आगे ले जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। क्या आप जानते हैं कि लॉ की पढ़ाई कितने साल की होती है? LLB और BA LLB में क्या अंतर होता है? अगर आप इन सवालों के जवाब से अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से इन प्रश्नों के उत्तर से अवगत होंगे। कितने साल की होती है लॉ की पढ़ाई?सबसे पहले आपको बता दें कि चाहे आप LLB का कोर्स करें या फिर BA LLB की पढ़ाई करें, दोनों ही कोर्स कानून के क्षेत्र में करियर बनाने में सहायक होते हैं। बता दें कि LLB का कोर्स तीन साल का होता है। जबकि, BA LLB कोर्स की अवधि पांच साल की होती है।यदि आप अपने करियर को लॉ में बनाने में इच्छुक हैं तो LLB और BA-LLB दोनों ही कोर्स बेस्ट हैं। इसके अलावा अक्सर अधिकतर स्टूडेंट्स में कॉलेज को चुनने को लेकर कन्फ्यूजन होता है कि कौन से संस्थान बेस्ट हैं। ऐसे में चलिए देश के टॉप 5 लॉ कॉलेजों को जानते हैं, जिनके नाम नीचे दी गई लिस्ट में देखे जा सकते हैं। नीचे लिस्ट में बताई गईं कॉलेज की रैंकिंग और स्कोर NIRF 2025 के अनुसार हैं। ये भी पढ़ें- नीट यूजी की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं? जानें यहां
Source link

