JEE Main 2026: कब जारी होगा जेईई मेन 2026 सेशन 1 का एडमिट कार्ड, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
JEE Main 2026: अगर आपने जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन किया है और इसमें शामिल होंगे, तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। जेईई मेन 2026 जनवरी सेशन परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से लेकर 30 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से प्रवेश पत्र भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। बता दें कि एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप को जारी किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशियल नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, एग्जाम सिटी स्लिप को संभवत: जनवरी 2026 के पहले वीक में जारी किया जा सकता है। वहीं, एडमिट कार्ड को परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा। कैसे कर सकेंगे चेक व डाउनलोडनीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। JEE Main प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट का समय, परीक्षा केंद्र का पता और दूसरी जानकारी होगी। जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में 13 भाषाओं में देश के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा। बता दें कि जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर तक चली थी। वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आवेदन में सुधार हेतु करेक्शन विंडो 2 दिसंबर 2025 को बंद कर दी गई थी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के स्कूलों में छात्रों का अखबार पढ़ना हुआ जरूरी, ‘नो बुके, ओनली बुक’ कैंपेन भी लॉन्च; पढ़ें डिटेल
Source link

