ICAI CA इंटरमीडिएट परीक्षा: ग्रुप II के पेपर 5 को किया गया री-शेड्यूल, जानें अब कब होगा एग्जाम


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा, ग्रुप II, पेपर 5 (ऑडिटिंग और एथिक्स) को री-शेड्यूल किया है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं। बता दें कि पहले यह परीक्षा 15 जनवरी को होने वाली थी। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी उम्मीदवार नोटिस को चेक कर सकते हैं। कैसे करें चेक जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जो परीक्षा पहले 15 जनवरी, 2026 (गुरुवार) को होने वाली थी, उसे अब री-शेड्यूल करके 19 जनवरी, 2026 (सोमवार) कर दिया गया है। यह बदलाव 15 जनवरी, 2026 को महाराष्ट्र राज्य में नगर निगमों के आम चुनावों के कारण किया गया है।चेक करने के लिए सीधा लिंकICAI ने साफ किया है कि पहले से जारी किए गए एडमिट कार्ड री-शेड्यूल परीक्षा की तारीख के लिए वैलिड रहेंगे। कैंडिडेट्स को 19 जनवरी की परीक्षा के लिए नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। बता दें कि अन्य परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं है यानी अपरिवर्तित रहेंगी।इंस्टीट्यूट ने साफ तौर पर कहा है कि पहले घोषित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षाओं के किसी भी अन्य पेपर के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जनवरी 2026 सेशन के तहत बाकी सभी परीक्षाएं मौजूदा टाइमटेबल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।ICAI द्वारा जारी पिछले शेड्यूल के अनुसार:


Source link