GUJCET 2026 के लिए फिर बढ़ी लास्ट डेट, लेट फीस के साथ अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई


GUJCET 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने GUJCET 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को फिर से एक्सटेंड कर दिया है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस के माध्यम से जानकारी साझा की गई है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करने से अभी तक रह गए, वे सभी अब आधिकारिक वेबसाइट gseb.org  पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उम्मीदवारों को अब लेट फीस की भुगतान करना होगा, जो 1000 रुपये तय की गई है।कैसे करें आवेदन GUJCET 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को अब 16 जनवरी तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र तो भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंकऑफिशियल नोटिस में लिखा है, “बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org और gujcet.gseb.org से GUJCET-2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 06/01/2026 तक बढ़ा दी गई थी। जिसे अब 1000/- रुपये लेट फीस के साथ 16/01/2026 तक बढ़ा दिया गया है। स्कूल प्रिंसिपल/अभिभावक/छात्र और सभी संबंधित लोग इस बात पर ध्यान दें।”GUJCET के लिए एप्लीकेशन फीस ₹350/- है। पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। कैंडिडेट्स के पास “SBI ब्रांच पेमेंट” चुनने और तय SBI ब्रांच में कैश में फीस देने का ऑप्शन भी है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स GSEB की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।Latest Education News


Source link