CUET UG 2026 को लेकर एनटीए ने जारी की एडवाइजरी, पढ़ें डिटेल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2026 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी मई 2026 के तीसरे वीक में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2026 आयोजित करेगी। यह परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटी (CUs) और अन्य भाग लेने वाली यूनिवर्सिटी द्वारा दिए जाने वाले अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए भारत और विदेश में 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।आधार डिटेल्स पर एडवाइजरीएडवाइजरी के लिए सीधा लिंकNTA ने एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को होने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए यह एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में आधार ऑथेंटिकेशन से जुड़े मुद्दों पर जोर दिया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अगर जरूरत हो, तो वे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) के दिशानिर्देशों का पालन करके अपनी आधार डिटेल्स अपडेट करें।अगर उम्मीदवार के नाम में आधार कार्ड और क्लास 10 के सर्टिफिकेट या मार्कशीट के हिसाब से कोई गड़बड़ी है, तो एप्लीकेशन सिस्टम एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान इस समस्या को ठीक करने का ऑप्शन देगा।CUET UG 2026 का एप्लीकेशन फॉर्म नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा। एक बार प्रोसेस शुरू होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे।सेंट्रल यूनिवर्सिटी और दूसरी यूनिवर्सिटी द्वारा दिए जाने वाले प्रोग्राम और कोर्स की डिटेल्स CUET UG पोर्टल और संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। CUET UG 2026 का सिलेबस भी जारी कर दिया गया है और यह ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है।
Source link

