CUET PG 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, इच्छुक जल्द कर दें अप्लाई; ये रहा डायरेक्ट लिंक
अगर आप CUET PG 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। CUET PG 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है, जो बहुत जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बंद कर दी जाएगी। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया है, वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर दें। आवेदन करने की लास्ट 14 जनवरी 2026 है। नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। कैसे करें आवेदन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें उम्मीदवारों से CUET PG 2026 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 जनवरी, 2026 को या उससे पहले पूरा करने का आग्रह किया गया है। Direct linkजारी की घई एडवाइजरी में NTA ने एक बार फिर उन उम्मीदवारों को याद दिलाया है जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं किया है, वे डेडलाइन से पहले ऐसा कर लें। NTA ने कहा है कि अधूरे एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।उम्मीदवारों को यह पक्का करना होगा कि वे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें, तय परीक्षा फीस का पेमेंट करें, और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें। एजेंसी ने दोहराया है कि केवल वही उम्मीदवार जिन्होंने फीस का सफल पेमेंट किया है, उन्हें ही एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा माना जाएगा। आवेदकों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे फीस पेमेंट से पहले सभी डिटेल्स ध्यान से चेक कर लें, क्योंकि करेक्शन विंडो को छोड़कर बाद में कोई बदलाव करने की इजाजत नहीं होगी।Latest Education News
Source link

