CUET PG 2026 को लेकर NTA ने जारी की एडवाइजरी, पढ़ लें डिटेल
CUET PG 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2026 एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। जो उम्मीदवार पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन हेतु कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सभी CUET PG की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। CUET PG 2026 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2026 है, इच्छुक इस तारीख तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।कैसे करें आवेदनएडवाइजरी में लिखा है, “यह फिर से बताया जाता है कि सिर्फ वही कैंडिडेट्स जिन्होंने सफलतापूर्वक फीस जमा कर दी है, उनका ही एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा माना जाएगा।” कैंडिडेट्स को यह भी सलाह दी जाती है कि फीस पेमेंट से पहले अपनी डिटेल्स ध्यान से चेक कर लें, क्योंकि बाद में कोई बदलाव करने की इजाजत नहीं होगी।आवेदन करने के लिए सीधा लिंकआवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा फाइनल ईयर के अंडरग्रेजुएट छात्र जो रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। ऊपरी उम्र सीमा का बात करें तो इसके लिए आवेदन करने हेतु कोई मेक्सिमम एज लिमिट नहीं है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नवीनतम अपडेट कि लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है। ये भी पढ़ें- एक IAS को शुरुआत में कितनी सैलरी मिलती है? जान लें यहां
Source link

