CTET फरवरी 2026 के आवेदन में करना है सुधार? तो जान लें किन फील्ड्स में कर सकते हैं करेक्शन


अगर आपने CTET फरवरी 2026 के लिए आवेदन किया है और उसमें सुधार करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET फरवरी 2026 के आवेदन में सुधार हेतु करेक्शन विंडो खोल दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं, वे सभी CBSE CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर करेक्शन विंडो के जरिए अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आवेदन में किन फील्ड्स में करेक्शन कर सकेत हैं।किन फील्ड्स में कर सकते हैं करेक्शन?जिन फील्ड्स में कैंडिडेट्स करेक्शन कर सकते हैं उन सभी की लिस्ट सीबीएसई की तरफ से जारी की गई है। कैंडिडेट्स अपने नाम की स्पेलिंग, पिता और माता का नाम, जन्म तिथि, कैटेगरी, जेंडर, दिव्यांग कैटेगरी, चुने गए पेपर (पेपर I या पेपर II) में बदलवा कर सकते हैं। इसके अलावा, शैक्षणिक जानकारी और जिस संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा लिया है, उसकी डिटेल भी बदली की जा सकती है। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर में बदलाव नहीं कर सकते।CTET फरवरी 2026 के आवेदन में करेक्शन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2025 है। इस तिथि तक या इससे पहले ही उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार कर लें।बता दें कि सीटीईटी फरवरी 2026 परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी को किया जाना है। परीक्षा में दो पेपर होंगे – पेपर I शाम की शिफ्ट में 2.30 बजे से 5 बजे तक होगा और पेपर II सुबह की शिफ्ट में 9.30 बजे से 12 बजे तक होगा।ये भी पढ़ें-  


Source link