CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें बदलीं, जानें अब कब होगा कौन सा पेपर
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की 2026 बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी है। बोर्ड ने पहले प्रशासनिक कारणों से 3 मार्च 2026 को होने वाली कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। सीबीएसई के अनुसार, “कक्षा 10 और कक्षा 12 की जिन विषयों की परीक्षाएं पहले 3 मार्च 2026 को निर्धारित थीं, उन्हें प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया गया है।”संशोधित समय-सारिणी के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 10 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी।छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर संशोधित समय-सारिणी देख और डाउनलोड कर सकते हैं।क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं के पेपर कब होंगे?नए शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं क्लास के क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं (तिब्बती, भोटी, भुटिया, बोडो, तांगखुल, मिजो, कश्मीरी, जर्मन, जापानी, स्पेनिश और बहासा मलयू) के पेपर के साथ ही एकेडमिक इलेक्टिव्स जैसे एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी का एग्जाम 11 मार्च को होगा। वहीं 12वीं क्लास का लीगल स्टडीज का पेपर 10 अप्रैल को होगा। पहली बार 10वीं क्लास की परीक्षाएं अगले साल दो फेज में होंगी- 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 तक। क्लास 12 का एग्जाम 17 फरवरी से शुरू होगा।17 फरवरी: मैथ्स स्टैंडर्ड, बेसिक
18 फरवरी: रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू फिन मार्केट्स, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, हेल्थ केयर, अपैरल, मल्टी-मीडिया, डेटा साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, फाउंडेशन स्किल फॉर साइंसेज, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन
20 फरवरी: ब्यूटी एंड वेलनेस, मार्केटिंग एंड सेल्स, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर
21 फरवरी: इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर)
23 फरवरी: फ्रेंच
24 फरवरी: उर्दू कोर्स-ए, पंजाबी, बंगाली, तमिल, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, तेलुगु-तेलंगाना
25 फरवरी: साइंस
26 फरवरी: होम साइंस
27 फरवरी: कंप्यूटर एप्लीकेशंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, संस्कृत, राई, गुरुंग, तमांग, शेरपा, उर्दू
2 मार्च: हिंदी
5 मार्च: पेंटिंग
6 मार्च: सिंधी, मलयालम, ओडिया, असमिया, कन्नड़, कोकबोरोक
7 मार्च: सोशल साइंस
9 मार्च: तेलुगु, अरेबिक, रशियन, पर्सियन, नेपाली, लिम्बू, लेप्चा, कर्नाटक म्यूजिक, हिंदुस्तानी म्यूजिक, थाई
11 मार्च: तिब्बती, जर्मन, नेशनल कैडेट कोर, भोटी, बोडो, तांगखुल, जापानी, भुटिया, स्पेनिश, कश्मीरी, मिजो, बहासा मलयू, एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस, एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसीकक्षा 12 की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक होंगी। परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी- सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।
Source link

