BEL ट्रेनी इंजीनियर भर्ती: कैसे होगा चयन? जान लें क्या है इसका सेलेक्शन प्रोसेस
नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL में ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 100 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। हलांकि, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बेहद करीब है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर दें। अब सवाल आता है कि इस भर्ती के सेलेक्शन प्रोसेस का, आइए इस खबर के जरिए इस विवरण से अवगत होते हैं। सेलेक्शन प्रोसेसइस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये + 18% GST का भुगतान करना होगा। वहीं, SC, ST और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट है। आवेदन शुल्क SBI कलेक्ट (ऑनलाइन) के ज़रिए जमा करना होगा। ये भी पढ़ें- बिहार में हवलदार क्लर्क भर्ती, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया; पढ़ें डिटेल Latest Education News
Source link

