BEL में ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जान लें कौन कर सकता है अप्लाई
अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL ने ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिन इच्छुक उम्मीदवार BEL की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 9 जनवरी 2026 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान से ऑर्गनाइजेशन में 100 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए आवेदन करने की क्या एलिजिबिलिटी है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं। एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय/कॉलेज से विभिन्न विषयों में B.E/B.Tech/B.Sc इंजीनियरिंग (4 साल का कोर्स) पास होना आवश्यक है। 01.01.2026 तक सामान्य और EWS उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी। स्क्रीनिंग और चयन उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर होगा।लिखित परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स सामान्य/EWS/OBC-NCL श्रेणी के लिए 35% और SC/ST/PwBD श्रेणी के लिए 30% हैं। चयन प्रक्रिया 100 अंकों की लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।इस भर्ती की लिखित परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फीस 150 रुपये + 18% GST है। एप्लीकेशन फीस SBI कलेक्ट (ऑनलाइन) के ज़रिए जमा करनी होगी। SC, ST और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस देने से छूट है।
Source link

