AIBE XX का परिणाम जारी, 69.21 प्रतिशत कैंडिडेट्स हुए पास


बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने आज यानी 7 जनवरी 2026 को AIBE 20 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जारी किए गए हैं। AIBE XX परीक्षा का पास प्रतिशत 69.21% रहा है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। अपने रिजल्ट को देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल करना होगा।कैसे करें चेक नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।इस परीक्षा में कुल 174386 कैंडिडेट्स पास हुए। इसमें 113063 कैंडिडेट्स मेल और 61310 फीमेल और 13 ट्रांस्जेंडर शामिल हैं। वहीं, अगर प्रतिशत की बात करें तो कुल पास परसेंटेज 69.21 प्रतिशत रहा। AIBE 20 एग्जाम स्कोरकार्ड PDF में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, कुल मार्क्स, सब्जेक्ट-वाइज़ मार्क्स, पास/फेल स्टेटस और दूसरी डिटेल्स होंगी।बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने AIBE-XX परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को देश के 56 अलग-अलग शहरों में किया गया था। परीक्षा कुल 399 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 2,51,968 उम्मीदवार शामिल हुए थे। कुल 2,51,968 उम्मीदवारों में से, कुल 1,65,613 पुरुष उम्मीदवार, कुल 86,336 महिला उम्मीदवार और कुल 19 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार ऑल इंडिया बार एग्जाम-XX में शामिल हुए थे।ये भी पढ़ें- 


Source link