15 जनवरी तक यूपी के इस जिले में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, जारी हुआ आदेश


देश के लगभग हर हिस्से में ठंड अपने चरम पर है। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक के लिए छु्ट्टी करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, घने कोहरे और शीतलहर के कारण सभी बोर्ड के नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।लखनऊ और कानपुर में स्कूलजारी किए गए आदेश में लिखा है, “जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर महोदया के द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में घने कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी के दृष्टिगत जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड (सीबीएसई/आईसीएसई/आईबी, यूपी बोर्ड व अन्य) से मान्यता प्राप्त विद्यालयों (कक्षा नर्सरी से 08 तक) में दिनांक 15.01.2026 तक अवकाश रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।वहीं, हाल में ही लखनऊ के डीएम ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। यह आदेश जिले में CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से संबद्ध स्कूलों के लिए था। इस आदेश के अनुसार, लखनऊ में अब स्कूल 12 जनवरी को खुलेंगे। वहीं, कानपुर में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने के सबब जिला प्रशासन द्वारा 10 जनवरी तक के लिए कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। प्रयागराज जिले में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यहां पर भी 12 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। 11 जनवरी रविवार होने के नाते छुट्टी रहेगी।ये भी पढ़ें- भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है, किस राज्य में है स्थित? कुछ तो स्टेट भी हैं इससे छोटे; जान लें


Source link