12 जनवरी को पीएम मोदी 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में लेंगे भाग, 3000 से अधिक युवा नेताओं से करेंगे संवाद


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में भारत और विदेश से आए युवाओं के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी 3,000 से अधिक युवाओं से संवाद करेंगे। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के 2026 एडिशन के चुने हुए प्रतिभागी 10 अलग-अलग विषयों पर PM के सामने अपनी फाइनल प्रेजेंटेशन देंगे, जिसमें वे राष्ट्रीय महत्व के मुख्य क्षेत्रों पर युवाओं के नज़रिए और काम करने लायक आइडिया शेयर करेंगे। पीएमओ ने कहा, “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के उस आह्वान के अनुरूप है जिसमें उन्होंने एक लाख युवाओं को बिना किसी राजनीतिक संबद्धता के राजनीति में शामिल करने और उन्हें विकसित भारत के अपने विचारों को साकार करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने की बात कही थी।”50 लाख से अधिक युवाओं ने अलग-अलग लेवल पर लिया हिस्साप्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के समापन सत्र में हिस्सा लेंगे। इस दौरान, पीएम ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ के लिए निबंध संकलन का विमोचन भी करेंगे, जिसमें युवा प्रतिभागियों द्वारा भारत की विकास प्राथमिकताओं और लंबे समय के राष्ट्र निर्माण लक्ष्यों पर लिखे गए चुने हुए निबंध शामिल होंगे।9 से 12 जनवरी तक हो रहे इस डायलॉग में देश भर से 50 लाख से अधिक युवाओं ने अलग-अलग लेवल पर हिस्सा लिया है। नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में शामिल होने वाले युवा नेताओं को एक सख्त, मेरिट-बेस्ड तीन-स्टेज सिलेक्शन प्रोसेस से चुना गया है, जिसमें देश भर में डिजिटल क्विज़, एक निबंध प्रतियोगिता और राज्य-स्तरीय विज़न प्रेजेंटेशन शामिल हैं।बयान में कहा गया है कि डायलॉग का दूसरा एडिशन अपने पहले एडिशन की सफलता पर आधारित है। इसमें कुछ नए अहम बदलाव किए गए हैं, जैसे- डिजाइन फॉर भारत, टेक फॉर विकसित भारत – हैक फॉर ए सोशल कॉज की शुरुआत, थीम से जुड़े अधिक कार्यक्रम, और पहली बार अंतरराष्ट्रीय भागीदारी, जिससे डायलॉग का दायरा और असर और मजबूत होगा। (With PTI )ये भी पढें-  यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए पदों पर भर्ती, जान लें कितनी सैलरी मिलेगी


Source link