रेल की पटरियों में क्यों नहीं लगती जंग? आखिर किस मैटेरियल से बनती हैं ये
भारतीय रेल नेटवर्क देश के हर कोने में फैला हुआ है। रोजाना लाखों की संख्या में लोग रेल से एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं। भारत में रेल के सफर को अधिक पसंद किए जाने की मुख्य वजह इसकी सुगमाता और सस्ता किराया है। आप सभी ने अपने सफर के दौरान पर गौर किया होगा। लेकिन कभी किसी ने इस बात पर गौर किया है कि रेल जिन पटरियों पर दौड़ती है, वो किसकी बनी होती है, उनमें जंग क्यों नहीं लगती? अगर आप इससे अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए जानें कि आखिर ट्रेन की पटरियों को किस प्रकार के मैटेरियल (Railway tracks made of which metal) से बनाया जाता है। चलिए इस विवरण से अवगत होते हैं।रेल की पटरी किसकी बनी होती हैं?आप सभी के मन में लोहे को लेकर भी कई तरह की बातें और सवाल आ रहे होंगे, जैसे- कि क्या पटरियां लोहे की बनी होती हैं। तो बता दें कि रेल जिन पटरियों पर दौडती है वो लोहे की नहीं बनी होतीं।रेल की पटरियों को लोहे से नहीं बल्कि खास तरह की स्टील से तैयार किया जाता है, जिसे मैग्नीज स्टील कहते हैं। इसमें 12 प्रतिशत मैग्नीज होता है, जबकि 0.8 प्रतिशत कार्बन होता है। पटरी के ऊपरी हिस्से में ये मैटेरियल होने की वजह से आयनर आक्साइड की परत नहीं बनती और पटरी में जंग नहीं लगती। पटरियों को बनाते समय स्पेशल हीट ट्रीटमेंट और सख्त फिनिशिंग दी जाती है, जो उन्हें और मजबूत बनाती है।अक्सर लोहे से बनी चीजों में जंग लग जाती है। पानी, हवा लोहे के लिए दुश्मन है। लोहे से बनी चीजों पर जंग तब लगता है जब लोहा हवा में मौजूद ऑक्सीजन से रिएक्शन करती है। इसके होते ही लोहे पर एक भूरे कलर की लेयर(आयरन ऑक्साइड की लेयर) बन जाती है। ये भी पढ़ें- CM योगी का बड़ा फैसला, 32,679 पदों पर पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में मिली छूट
Source link

