बिहार डीएलएड सीईटी के लिए आगे बढ़ी आवेदन करने की तारीख, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई


अगर आप भी बिहार DElEd CET 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (DElEd CET) 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया था, वे सभी अब 24 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और परीक्षा फीस जमा कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bsebdeled.com पर जाना होगा। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। बिहार DElEd CET 2026: योग्यता मानदंडडायरेक्ट लिंक से करें अप्लाईइस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है। जनरल, EWS, BC, और EBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 960 रुपये देने होंगे। SC, ST, और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 760 रुपये देने होंगे। फीस का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके ऑनलाइन किया जा सकता है।बिहार DElEd CET 2026 का आयोजन  19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच किया जाएगा। आवेदकों की संख्या के आधार पर टेस्ट कई शिफ्ट में होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से पहले ऑनलाइन जारी किया जाएगा। एक बार जारी किए जाने पर या लिंक एक्टिव होने पर उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसकी प्रिंटेड कॉपी परीक्षा केंद्र पर ले जानी होगी। बिना वैलिड एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी।ये भी पढ़ें-  


Source link