जल्द जारी होंगे GATE 2026 परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें कैसे कर सकेंगे चेक


अगर आपने GATE 2026 परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो ये खबर आपके लिए ही है। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के जारी होने की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि पहले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2026 का एडमिट कार्ड 2 जनवरी 2026 को जारी होने वाला था, जिसे पोस्टपोन कर दिया गया है। जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होने की नई तारीख घोषित की जाएगी। कब होगी परीक्षा?GATE 2026 परीक्षा का आयोजन 7, 8, 14 और 15 फरवरी को किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। GATE हॉल टिकट 2026 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट का समय, परीक्षा केंद्र का पता और अन्य विवरण होंगे।ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) भारत में टेक्निकल पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली एक प्रवेश परीक्षा है, जो उम्मीदवार की विभिन्न अंडरग्रेजुएट विषयों की समझ का मूल्यांकन करती है। यह IIT, NIT और IISc जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में M.Tech, M.E. और सीधे PhD प्रोग्राम जैसे पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एक गेटवे का काम करता है। इसके अलावा, कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) भर्ती उद्देश्यों के लिए GATE स्कोर का उपयोग करते हैं।ये भी पढ़ें- BEL में ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जान लें कौन कर सकता है अप्लाई


Source link