क्या आज जारी होगी जेईई मेन 2026 सिटी इंटीमेशन स्लिप? ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब इसकी सिटी इंटीमेशन स्लिप का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जनवरी के पहले वीक में जारी की जानी है, जिसे अब तक नहीं किया गया है। ऐसे में उम्मीद है, जेईई मेन 2026 जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी किया जाएगा। हालांकि यह किस समय जारी की जाएगी, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। एक बार जारी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta,nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। कैसे कर सकेंगे चेकनीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार आंसर-की को चेक कर सकेंगे।वहीं, अगर एडमिट कार्ड की बात करें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रवेश पत्र परीक्षा दिवस से 3 से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए भी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। बता दें कि जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा को 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में 13 भाषाओं में किया जाएगा। Latest Education News
Source link

